Chitrakoot:दो मासूमों ने दर्दनाक हादसे में तोड़ा दम, एक के गले में फंसी गुठली, दूसरे की हौद में डूबने से मौत – Two Innocent Died In A Painful Accident, Kernel Stuck In Ones Neck, Girl Died Due To Drowning
admin
Uttar Pradesh
मृतक मासूम – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
चित्रकूट जिले में रैपुरा क्षेत्र के उड़की गांव में गले में बेर की गुठली फंसने से नौ महीने के बच्चे की मौत हो गई। उड़की गांव के किसान रूद्रनारायण ने बताया कि सोमवार शाम नौ माह का पुत्र अनुज बच्चों के साथ खेल रहा था। बच्चे बेर खाने लगे। अनुज ने भी बेर उठाकर मुंह में डाल लिया। बेर खाते समय उसे खांसी आने लगी। घर वालों ने उसे देखा। उसके गले में बेर की गुठली फंसी थी। बच्चे को रामनगर सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टर गले में फंसी गुठली नहीं निकाल पाए। हालत बिगड़ती देख बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय बच्चे की मौत हो गई। हौद में डूबने से बच्ची की मौत वहीं, मानिकपुर क्षेत्र के ऊंचाडीह गांव के मजरा मुरकटा मेें घर के बाहर बने हौद में भरे पानी में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। गांव के मनोज के घर के बाहर सीमेंट का हौद बना है। उनकी बेटी परी खेलते-खेलते हौदे के पास पहुंच गई।
हौद में गिरने से वह डूब गई। काफी देर के बाद तलाश करने पर बच्ची हौद में अचेत मिली। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इन दोनों घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
विस्तार
चित्रकूट जिले में रैपुरा क्षेत्र के उड़की गांव में गले में बेर की गुठली फंसने से नौ महीने के बच्चे की मौत हो गई। उड़की गांव के किसान रूद्रनारायण ने बताया कि सोमवार शाम नौ माह का पुत्र अनुज बच्चों के साथ खेल रहा था। बच्चे बेर खाने लगे। अनुज ने भी बेर उठाकर मुंह में डाल लिया।
बेर खाते समय उसे खांसी आने लगी। घर वालों ने उसे देखा। उसके गले में बेर की गुठली फंसी थी। बच्चे को रामनगर सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टर गले में फंसी गुठली नहीं निकाल पाए। हालत बिगड़ती देख बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय बच्चे की मौत हो गई।
हौद में डूबने से बच्ची की मौत
वहीं, मानिकपुर क्षेत्र के ऊंचाडीह गांव के मजरा मुरकटा मेें घर के बाहर बने हौद में भरे पानी में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। गांव के मनोज के घर के बाहर सीमेंट का हौद बना है। उनकी बेटी परी खेलते-खेलते हौदे के पास पहुंच गई।