छपरौली यमुना पुल का निर्माण देख गुस्साए सांसद सत्यपाल, कहा-सितंबर तक नहीं हुआ पूरा तो 1 करोड़ का जुर्माना



2017 में हुआ था पुल का निर्माण शुरू, सिंतबर 2022 में होना था पूरा. लेकिन अभी तक पुल का निर्माण 60 प्रतिशत भी नहीं हुआ है. इसको देख कर बागपत सांसद ने सेतु निगम के अधिकारियों की क्लास लगा दी और निर्माण कंपनी से पेनल्टी बॉन्ड भरवाने के आदेश दिए.



Source link