चाय वाले के साथ दुल्हन फुर्रः विदाई के बाद जेवर-नगदी भी ले गई, दूल्हा व परिजन अस्पताल में भर्ती – Newly Married Bride Made Family Members Unconscious By Giving Drugs And Ran Away With Jewelry And Cash In Agra


चूूरू में लुटेरी दुल्हन फरार
– फोटो : Social Media

विस्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवेली दुल्हन ने घर पहुंचने से पहले ही जेवर-नगदी लूटकर फरार हो गई। परिवार वालों की जब बेहोशी टूटी तो उन्हें लुट जाने का अहसास हुआ। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दरअसल, राजस्थान के रहने वाले एक परिवार ने अपने बेटे की शादी उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में तय की। छह फरवरी को वह लोग खुशी-खुशी बेटे की बारात लेकर पहुंचे। शादी की सभी रस्में पूरी करके सात फरवरी को बहू को विदा कराकर वापस घर के लिए निकले।

बहू को विदा कराकर ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे

उन्होंने चंदौली जिले के पं दीन दयाल रेलवे स्टेशन से मरुधर ट्रेन पर सीट बुक की थी। वह नई बहू को विदा कराकर ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे। माहौल पूरी तरह खुशी का था। लेकिन अचानक सारी खुशियां छिन गईं और परिवार के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 



Source link