

डिजिटल डेस्क,मुंबई। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई के महीनें में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उसके पहले केंद्र सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, विश्व में भारतीय फिल्मों को नई पहचान दिलाने वाले सत्यजीत-रे के नाम पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय स्तर का एक फिल्म पुरस्कार देने का ऐलान किया। निर्देशक अरिंदम सिल ने कहा कि,केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर के साथ बंगाली फिल्म उद्योग को कैसे विकसित किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई है।
बता दें कि, प्रसारण मंत्री,जावड़ेकर ने कोलकाता में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस पुरस्कार की घोषणा की है। एनएफडीसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल के प्रमुख अभिनेताओं और निर्देशकों के साथ कई मुद्दों को लेकर बातचीत की। कार्यक्रम में मौजूद अभिनेत्री और बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने कहा कि, यह बहुत अच्छा है कि, सत्यजीत रे के नाम पर एक पुरस्कार की स्थापना की जा रही है। इसकी योजना काफी समय से चल रही है। हालांकि ‘सत्यजीत रे पुरस्कार’ पर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।
वही इस कार्यक्रम में अभिनेत्री पाओली डैम, अबीर चट्टोपाध्याय, रितुपर्ना सेनगुप्ता, निर्देशक गौतम घोष, शास्त्रीय गायक रशीद खान, गायक-केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कौन थे ‘सत्यजीत रे’
more recommended stories
Bollywood actor arjun kapoor and actress rakul preet will be seen in the romantic music video | अर्जुन कपूर करेंगे इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस, कहा- बदलाव की होगी गर्मी
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी.
Actress deepika will start pathan shooting and babil khan debut anushka Sharma film | दीपिका करेंगी अगले हफ्ते से ‘पठान’ की शूटिंग, इरफान खान के बेटे करेंगे अनुष्का शर्मा की फिल्म से डेब्यू
डिजिटल डेस्क,मुंबई। दीपिका पादुकोण अगले हफ्ते.
Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan spotted at yash raj studios | शाहरुख खान के बेटे आर्यन जल्द करने वाले हैं बॉलीवुड डेब्यू !
डिजिटल डेस्क,मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान के.
Happy Birthday Terence Lewis the King of Contemporary Dance | Birthday: खर्च उठाने के लिए डांस सीखाते थे टेरेंस लुईस, अब हैं सफल कोरियोग्राफर
डिजिटल डेस्क,मुंबई। टेरेंस लुईस का जन्म आज.