Cbse Board Exams 2023:20 केंद्रों पर आज से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, प्रवेश के लिए ये नियम जान लें – Cbse Board Exams 2023: 10th And 12th Examinations At 20 Centers From Today


CBSE Board Exam 2023
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं। 10वीं की शुरुआत पेंटिंग के साथ अन्य चार क्षेत्रीय भाषाओं के पेपर जबकि 12वीं की उद्यमिता विषय से होगी। दसवीं की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी और 12वीं की 20 फरवरी से होगी। जिले में लगभग 20 केंद्र बनाए गए हैं। आज दसवीं और बारहवीं के 500 छात्र परीक्षा देंगे। सीबीएसई ने कोरोना महामारी के दो साल बाद सामान्य तरीके से हो रही परीक्षाओं के सफल संचालन की तैयारी कर ली है। 

पेपर लीक व नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील केंद्रों पर खास नजर रहेगी। सिटी कोऑर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि छात्रों को स्कूल ड्रेस व प्रवेश पत्र के साथ ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। प्रवेश पत्र पर रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा का नाम, छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, परीक्षा केंद्र की जानकारी, दिव्यांग छात्रों की श्रेणी, एडमिट कार्ड की जानकारी दे दी गई है। परीक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होंगी। परीक्षा हॉल में सुबह 10 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। 

  



Source link