बुलंदशहर में ग्रामीणों ने मचाया आतंक, मुंबई पुलिस को छिपना पड़ा खेतों में, जानें पूरा मामला


हाइलाइट्स

ग्रामीणों द्वारा पुलिस को बदमाश बताते हुए पथराव और फायरिंग की गई.
गांव वालों ने रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर पुलिस का रास्ता रोक लिया और आरोपी को छुड़ा लिया.

बुलंदशहर. फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में आरोपी सुनील आहूजा को पकड़ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर आई महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस को ग्रामीणों ने बदमाश बताकर हमला कर दिया. साथ ही आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के प्राइवेट वाहन में भी तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट भी हुई. हालात ऐसे बेकाबू हो चले कि महाराष्ट्र पुलिस ने खेतों में छिपकर जान बचाई.

हालांकि बुलंदशहर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर कारवाई की बात कर रही है. बता दें कि बुलन्दशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव इलना में आज मुंबई पुलिस ने दबिश दी और वहां से फर्जी पासपोर्ट मामले के आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी को लेकर कुछ दूर चली ही थी कि गांव वालों ने रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर पुलिस का रास्ता रोक लिया और आरोपी को छुड़ा लिया.

मुंबई को जवाबी कार्रवाई में करनी पड़ी फायरिंग
आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस को बदमाश बताते हुए पथराव और फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में मुंबई पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की जबकि गांव में बदमाश आने की सूचना पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और महाराष्ट्र पुलिस पर धावा बोल दिया. महाराष्ट्र पुलिस ने किसी तरह खेतों में छिपकर जान बचाई. सूचना के बाद करीब आधा दर्जन थानों की बुलंदशहर पुलिस गांव में पहुंची और महाराष्ट्र पुलिस को किसी तरह सकुशल बाहर निकाल कर थाने ले आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई का पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं.

Tags: Bulandshahr news, Mumbai police, Uttar Pradesh Police



Source link