बस में भी ‘मील ऑन व्हील’ का लें आनंद:गाड़ी में बैठ करें ऑर्डर, अगले स्टॉपेज पर मिलेगा खाना, ये है पूरी तैयारी – Like Railways Now Passengers In Up Buses Will Be Able To Order Food On Seat


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

अब बसों में भी रेलवे की तर्ज पर यात्रियों को खाना, नाश्ता मिल सकेगा। इसके लिए बसों में सवार यात्री को ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। साथ ही मोबाइल नंबर के साथ-साथ टिकट का भी नंबर अंकित करना होगा, जिसके बाद अगले स्टॉपेज पर उन्हें मनचाहे मेन्यू वाला स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम के अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भेज दिया है।



Source link