बरेली: सावन के पहले दिन निकलीं तलवारें, भाजपा नेता अंकित भाटिया पर हमला


हाइलाइट्स

बरेली में भाजपा नेता अंकित यादव पर हुआ हमला.
चिकन बिरयानी की दुकान बंद करने के बाद उपजा विवाद.

बरेली. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को धूम धाम से सभी जगहों पर सावन की शुरुआत की गई. वहीं, बरेली में आज सावन के पहले दिन सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया. नगर निगम की टीम प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर रोड पर स्थित चिकन बिरयानी की दुकान का अतिक्रमण हटाने पहुंची तो बबाल हो गया. मुस्लिम समुदाय को लोगों को लगा कि पड़ोस में रहने वाले भाजपा नेता अंकित भाटिया ने इसकी शिकायत की है. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंकित भाटिया पर तलवारों से हमला कर दिया. घायल अंकित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

उधर, भाजपा नेता अंकित भाटिया पर हुए हमले की जानकारी जैसे ही हिंदू सगठनों को हुई तो वो मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद से लगातार हंगामा होता रहा. मौके पर कई थानों की पुलिस, पीएसी, आरएएफ, डीएम, एसएसपी पहुंचे. हिंदू संगठनों की मांग है कि उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाए. फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है. अंकित भाटिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है. हिंदू संगठनों ने मस्जिद के बाहर बैठकर भी धरना दिया. पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद पर हिंदू संगठन मस्जिद के बाहर से हटे.

पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, भाजपा नेता अंकित का कहना है की आज जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के लोगो को लगा कि इसकी शिकायत मैंने की है, जिसके बाद ये लोग मेरे मेडिकल पर आए और तलवारों से हमला कर दिया. इस कारण मुझे काफी चोटें आईं. मौके पर पहुंचे एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने आई थी तभी कुछ मारपीट हुई है जिसके बाद कुछ लोगो ने हंगामा कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Tags: Bareilly news, Sawan, Uttar pradesh news



Source link