

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने “वर्ल्ड हेल्थ डे” के मौके पर लोगों को कुछ सलाह दी है। विद्या अक्सर अपने वजन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाती है लेकिन इस बात को वो सकारात्मक तरीकें से लेती है और हमेशा खुश नजर आती है। विद्या एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो ज्यादा वजन होने के बाद भी अपनी अदाकारी के जरिए लोगों के दिलो में राज करती है। हाल ही में विद्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा कि,आपका वजन आपके स्वास्थ्य का एक हिस्सा होना चाहिए न कि आपकी पहचान।
देखिए, विद्या बालन का पोस्ट
- हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा विद्या बालन ने बेहद प्यार से ट्रोलर्स को नसीहत दी है।
- विद्या ने सोशल मीडिया पर अपनी 3 फोटो पोस्ट की है,जिसमें वो गाँधी जी के तीन बंदर की तरह पोज देती नजर आ रही है।
- फोटोज शेयर करते हुए विद्या ने लिखा कि, ‘लोग मेरे अगल बगल देखते हैं और मुझे कहते हैं कि आपका वजन आपके स्वास्थ्य के बराबर होना चाहिए, लेकिन आपका वजन आपके स्वास्थ्य का एक हिस्सा होना चाहिए न कि आपकी पहचान।’
- बॉलीवुड की बालन का अपने वजन को लेकर इस तरह से बेफिक्र और कान्फिडेंट रहना काबिले तारीफ हैं।
- बता दें कि, फिल्म ‘शकुंतला’ में विद्या के एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी और जल्द विद्या फिल्म ‘शेरनी’ में दिखेंगी, जहां वो वन-विभाग की अधिकारी बन कर मानव और जानवर के मुठभेड़ को बड़ी ही चतुराई और स्थिरता से हल करती हुई नजर आएंगी।
more recommended stories
Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan spotted at yash raj studios | शाहरुख खान के बेटे आर्यन जल्द करने वाले हैं बॉलीवुड डेब्यू !
डिजिटल डेस्क,मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान के.
Happy Birthday Terence Lewis the King of Contemporary Dance | Birthday: खर्च उठाने के लिए डांस सीखाते थे टेरेंस लुईस, अब हैं सफल कोरियोग्राफर
डिजिटल डेस्क,मुंबई। टेरेंस लुईस का जन्म आज.
Bollywood actress kangana ranaut film thalaivi release date postponed | कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ नहीं होगी रिलीज, फिल्म क्रिटिक ने बताया कारण
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत.
Bollywood actress kangana ranaut react taapsee pannu thanks speech in filmfare award | कंगना का तापसी के वीडियो पर रिएक्शन ,कहा – तुम ही विमल इलाइची के लायक हो
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत.