

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॅालिबु़ड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी दूसरी प्रग्नेंसी को काफी एंन्जॅाय करती नजर आ रही हैं। करीना ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं,जिसमें वो बेबी बंप के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। दरअसल करीना ने puma india के लिए एक प्रमोशनल वीडियो शूट करवाया हैं,जिसमें वो डांस करती दिख रही हैं।
वीडियो को करीना की हेयर स्टाइलिस्ट यिआन्नी त्सापतोरी ने भी अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रमोशन शूट के लिए यिआन्नी ने ही करीना के बालों को लुक दिया हैं। जिसमें बेबो कूल बन के साथ फुल नेक स्लीव्स टॉप और रोज गोल्ड स्कर्ट पहने नजर आ रहीं हैं। वही करीना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, नए साल के लिए थोड़ी देर … लेकिन घर पर कुछ भी उड़ जाता हैं-@pumaindia gets it.
बता दें कि, करीना के पति सैफ अली खान के अनुसार, बेबो फरवरी के शुरूआत में अपने दूसरे बच्चें को जन्म दे सकती हैं। बेबो-सैफ अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने से पहले बेटे तैमूर के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो गए है। करीना कपूर खान ने इसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई हैं। बताया जा रहा है कि उनका नया घर दूसरे बच्चे को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अपने प्रेग्नेंसी के दौरान ही करीना ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ के लिए अभिनेता आमिर खान के साथ दिल्ली में शुटिंग खत्म की। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होनें कई विज्ञापनों के लिए भी शूटिंग की।हाल ही में उनके योग के वीडियोज और तस्वीरे खूब वायरल रहे हैं।
more recommended stories
Bollywood famous cinematographer johnny laal dies of covid | फिल्म ‘पार्टनर’ के सिनेमाटोग्राफर जॉनी लाल का कोरोना से निधन,कूपर अस्पताल में ली अंतिम सांसें
डिजिटल डेस्क,मुंबई। देशभर में कोरोना की.
Salman khan starrer Radhe Your Most Wanted Bhai movie trailer out | सलमान की फिल्म ‘राधे’ का ट्रेलर रिलीज, पहली बार किया एक्ट्रेस के होठों पर ‘KISS’
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान.
Rashmika mandanna will not seen by fukrey | ‘फुकरे 3’ में रश्मिका मंदाना नहीं विशाखा सिंह आएंगी लीड रोल नजर
डिजिटल डेस्क,मुंबई। साउथ की एक्ट्रेस और.
Bollywood film vicky donor completed 9 years | आयुष्मान खुराना ने किया था ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू, 9 साल हुए पूरे
डिजिटल डेस्क,मुंबई। साल 2012 में रिलीज.