Bollywood actor salman khan helps 18 year old boy from  karnataka | सलमान खान ने उठाई 18 साल के लड़के की जिम्मेदारी, कोरोना से हुआ था पिता का निधन



डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान का इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राधे को लेकर काफी चर्चा में है। साथ ही वो कोरोना के दूसरे दौर में लोगों की मदद भी कर रहे है। सलमान ने हाल ही में कर्नाटक के रहने वाले एक 18 साल के लड़के की जिम्मेदारी उठाई है। इस लड़के के पिता का निधन कोरोना संक्रमण की वजह से हो गया है और ये साइंस स्टूडेंट है। सलमान के इस नेक काम की जानकारी युवा सेना नेता राहुल एस कनाल ने ट्वीट के जरिए दी है। 

ट्वीट में दी गई जानकारी

  • इस बात की जानकारी देते हुए युवा नेता राहुल एस कनाल ने सलमान की एक न्यूज पेपर कटिंग भी पोस्ट की है।
  • जानकारी दी कि, सलमान ने 18 वर्षीय साइंस स्टूडेंट की आर्थिक मदद करते हुए उसकी उन सभी जरुरतों को भी पूरा किया है जो उसकी आगे की पढ़ाई करने में मददगार साबित होगी।
  • बता दें कि, राहुल एस कनाल इस समय सलमान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कनाल के अनुसार, सलमान खान इस महामारी के दौर में अपने फैंस सहित अन्य लोगों की मदद करने के अपनी पूरी फैमली संग खड़े हैं। 
  • इससे पहले सलमान खान ने कोरोना से जारी जंग में 5000 फ्रंटलाइन वर्करों को खाने के पैकेट बटवाएं थे।
  • इसके अलावा एक्टर सलमान खान अपने ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ के संग ‘आई लव मुम्बई’ नामक एनजीओ के साथ मिलकर मुम्बई के विभिन्न इलाकों में जाकर  फूड पैकेट बांट रहे हैं।





Source link