बनारस में साड़ी कारोबारी की हत्या:किसी सस्पेंस फिल्म से कम नहीं वारदात की कहानी, जिसने सुना उसका सिर चकराया – Saree Businessman Murder In Varanasi Story Of Case Is Like Suspense Film One Who Heard It Got Dizzy


साड़ी कारोबारी महमूद आलम की हत्या के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के भेलूपुर निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम के अपहरण का मामला हत्या में बदल गया। फिरौती के लिए अपहृत महमूद आलम (50) की गला दबाकर हत्या कर दी गई, फिर शव को मिर्जापुर के चुनार ले जाकर पुल से गंगा में फेंक दिया गया। कमिश्नरेट पुलिस अब गोताखोरों की मदद से कारोबारी का शव तलाशने में जुटी है। दूसरी तरफ, पुलिस ने बुधवार को निजी बैंक की महिला बीमा एजेंट, उसके पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पौने दो लाख रुपये, पासपोर्ट, बैंक का सादा चेकबुक  और हत्या के बाद इस्तेमाल गाड़ी बरामद की गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है। 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बड़ी पियरी बाग बरियार सिंह निवासी अनिरुद्ध पांडेय, उसकी पत्नी दिव्या सिंह उर्फ अंजली पांडेय और मऊ कोपागंज थाना के भर्थिया कादीपुर निवासी प्रवीण चौहान उर्फ प्रेम के रूप में हुई है।  किसी सस्पेंस फिल्म की तरह पहले हनी ट्रैप, फिर अगवा और फिरौती और पैसे नहीं मिलने पर हत्या की वारदात। जिसने भी इस बारे में सुना उसका सिर चकरा गया।

13 जनवरी को हुआ था अपहरण

भेलूपुर के गौरीगंज निवासी व साड़ी कारोबारी महमूद आलम का अपहरण गत शनिवार (13 जनवरी) को किया गया था।  कारोबारी के बेटे ने भेलूपुर थाने में फिरौती के लिए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में महिला सहित अन्य की भूमिका सामने आ रही थी। कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार देर शाम अपहरण व हत्या से जुड़े आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया और घटनाक्रम की जानकारी दी।



Source link