Bikru Case:खुशी दुबे का मामला हाईप्रोफाइल, जेसीपी बोले- सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी – Bikru Case Khushi Dubey Case Is High Profile, Jcp Says Security Is Our Responsibility


खुशी दुबे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर के बिकरू कांड में जमानत पर छूटी खुशी दुबे की सुरक्षा के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के साथ ही घर के बाहर पुलिस की पिकेट और मोबाइल बाइक भी तैनात कर दी है। इधर कैमरों को लेकर खुशी के परिजनों ने आपत्ति जताई है।

ढाई साल बाद जेल से छूटने के बाद खुशी के घर पहुंचते ही पनकी पुलिस ने घर के आसपास सीसीटीवी लगवा दिए थे। बिकरू कांड के ज्यादातर आरोपी या तो एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं या फिर जेल में हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर खुशी की इतनी निगरानी क्यों की जा रही है। खुशी की मां गायत्री देवी के अनुसार इलाके में पुलिस का पहरा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अफसरों ने खुशी की हर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि खुशी दुबे का मामला हाईप्रोफाइल है, वह जमानत पर बाहर हैं। उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए, घर के बाहर कैमरे और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। वहीं, खुशी का कहना है कि सीसीटीवी लगाकर उनकी निजता का उल्लंघन किया जा रहा है। घर आने जाने वाले नाते रिश्तेदारों पर निगरानी रखी जा रही है।



Source link