‘पत्रकारिता: सर्जनात्मक लेखन और रचना प्रक्रिया’ का विमोचन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग में शनिवार को ‘शब्द संवाद’ हुआ। कार्यक्रम में बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अरुण कुमार भगत की पुस्तक ‘पत्रकारिता: सर्जनात्मक लेखन और रचना प्रक्रिया’ का विमोचन हुआ। विभाग के स्वर्ण जयंती पर कार्यक्रम में पत्रकारिता में रचनाधर्मिता विषय पर चर्चा हुई।
प्रो. अरुण कुमार भगत ने कहा कि पत्रकारिता जल्दबाजी में लिखा गया साहित्य है, जो जीवन के रहस्यों को उद्घाटित करता है। पत्रकारिता के शुरुआती दौर में इस पर काफी अंकुश लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रक्रिया चलती रही। प्रो. भगत ने कहा कि समाचार और विचार पत्रकारिता के दो अहम पहलू हैं।
मुख्य अतिथि बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आचार्य पद्मश्री प्रो. कमलाकर त्रिपाठी ने कहा कि जब हमारे पास भाषा और साहित्य नहीं था, तब चित्रों व भाव के जरिए पत्रकारिता संचारित की जाती थी। प्रो. भगत की पुस्तक विद्यार्थियों के लिए मददगार होगी।