Bhu:एमएससी सेकेंड ईयर के छात्र ने हॉस्टल में पिया कीटनाशक, मौत, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची – A Student Of Msc Second Year Committed Suicide By Consuming Poison In The Hostel, Forensic Team On The Spot


BHU: एमएससी सेकेंड ईयर के छात्र ने हॉस्टल में जहर खाकर की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एमएससी सेकेंड ईयर के एक छात्र ने हॉस्टल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम आशीष कुमार नामदेव है जो डालमिया हॉस्टल के रुम नंबर 91 में रहता था। आशीष कुमार केमिस्ट्री फाइनल ईयर का छात्र था। 

बताया जा रहा है कि आशीष ने बुधवार दोपहर छात्रावास में कीटनाशक पी लिया था। जिसके बाद साथियों के सहयोग से बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आशीष की गुरुवार सुबह मौत हो गई। आशीष कुमार मूल रूप से रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। छात्र के परिजन भी शहर के लिए निकल गए हैं। 



Source link