Bhadohi:कई बड़े कालीन व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, कई घंटे तक कागजात खंगालते रहे अधिकारी – Income Tax Department Raided Two Carpet Companies In Bhadohi Officials Kept Digging Many Hours


आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान तैनात पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को भदोही जिले के कई बड़े कालीन व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कालीन कारोबारियों की लाखों की कर चोरी पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं एक कारोबारी के बड़े भाई को आयकर अधिकारियों ने दिल्ली से पूछताछ के लिए बुलाया है।

बृहस्पतिवार तक उसके जिले में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। विभाग की कार्रवाई से कालीन कारोबारियों से हड़कंप की स्थिति रही।  आयकर की टीम ने बुधवार को गोपीगंज के पूरे गुलाब स्थित एक कालीन कंपनी पर छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने कंपनी का गेट अंदर से बंद करा दिया और बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया।

इसके बाद लगभग डेढ़-दो घंटे तक तलाशी ली और कागजात खंगालते रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार कार्रवाई के दौरान आयकर टीम ने बाहर बैठी महिला कांस्टेबल को भी अंदर बुलाया और कंपनी के महिला सदस्यों की तलाशी ली गई।  इसके बाद आयकर की टीम भदोही के ख्वाजीपुर रोड स्थित एक कालीन कारोबारी के यहां पहुंची। वहां भी कई घंटे तक कार्रवाई जारी रखी।



Source link