


बेटी पैदा हुई तो पति ने सऊदी अरब से दिया ट्रिपल तलाक (File photo)
जौनपुर (Jaunpur) नगर कोतवाली के एसओ (SO) संजीव मिश्रा ने बताया बीते 22 दिसंबर को ही मामले में मुकदमा (FIR) लिखा गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 26, 2021, 4:21 PM IST
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि 31 जुलाई 2016 को उसका निकाह महताब से हुआ था. निकाह में काफी उपहार दिया गया. लेकिन पति व ससुराल वाले दहेज में 2 लाख रुपये की और मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करने लगे. पति सऊदी अरब चला गया. इसी बीच उसे बेटी पैदा हुई. जिस पर ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गई.
Meerut News: जिस स्कूल से पढ़ लिखकर बनी एयरफोर्स ऑफिसर, चीफ गेस्ट बनकर आई तो छलके आंसू
इसी दौरान महताब ने फोन पर उसे गालियां देते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी नहीं की. अब वह दूसरी शादी करेगा. उसने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया और फोन काट दिया. ससुराल वाले पति के कहने पर उसे मारते पीटते है. उसके सारे गहने व कपड़े लेकर उसे घर से निकाल दिए. उसके ससुर के कहने पर उसके देवर जबरन उसे व उसकी बेटी को ऑटो रिक्शा में बैठा कर शहर लाए. सिपाह चौराहे पर उतार कर भाग गए. एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
जौनपुर नगर कोतवाली के एसओ संजीव मिश्रा ने बताया बीते 22 दिसंबर को ही मामले में मुकदमा लिखा गया है. मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले 30 दिसंबर 2020 को तीन तलाक कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला दिया था. उच्चतम न्यायालय ने केरल के एक दम्पति के मामले में फैसला सुनाते हुए बुधवार को साफ कर दिया कि तीन तलाक के आरोपी पति को अदालत अग्रिम जमानत दे सकती है. (रिपोर्ट- मनोज सिंह पटेल)
more recommended stories
पश्चिम दिल्ली में फर्नीचर के बाजार में लगी आग
पश्चिम दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके.
दूसरे चरण में इन 8 जिलों के 39 बूथों पर 29 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान- UP Panchayat Chunav second phase repollling on April 29 at 39 booths in these 8 districts upas
यूपी पंचायत चुनाव में दूसरे चरण.
UP पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के बाद इन 20 जिलों में होगा पुनर्मतदान
दूसरे चरण के 20 जिलों के.
-
हिंदू बंधु हेयर ड्रेसर वा यूनीसेक्स पार्लर..
मुरादाबाद की राम गंगा विहार रोड.