

इटावा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के इटावा (Etawah News) जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौहान कॉलोनी में एक शख्स ने अपनी तीसरी पत्नी की साथियों की मदद से हत्या कर दी और फरार हो गया. हत्यारोपी पति ने धोखे से बबली से शादी करने से पहले दो और शादिया की थीं. हत्या की शिकार हुई महिला बबली घरों में काम करके अपना जीवन यापन कर रही थी. मृतक महिला का एक 9 साल का बेटा भी है, जिसको पति अपने साथ लेकर चला गया है.
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस को पौने 4 बजे के आसपास इस बात की सूचना मिली थी कि एक मकान में महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गहनता से पड़ताल की तो शुरुआती जांच में महिला के चेहरे पर चोट के निशान मिलने के साथ-साथ कईयो अन्य जगहों पर भी चोट के निशान मिले.
हत्यारोपी पति हरिशंकर उर्फ बच्चू सिंह और उसके साथियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल हत्यारोपी पति और उसके साथी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं. हत्या की शिकार हुई बबली की उम्र करीब 35 साल है, जबकि हत्यारोपी पति हरिशंकर सिंह उर्फ बच्चू सिंह की उम्र 60 साल के ऊपर है.
मृतक बबली के भाई सनोज कुमार ने बताया कि उनकी बहन ने फोन करके उन्हें जानकारी दी थी कि आरोपी हरिशंकर उसके साथ मारपीट करता है और उसकी हत्या करना चाहता है. सोनज जब तक वह अपनी बहन के पास पहुंचते हैं, तब तक उनकी बहन की हत्या हो जाती है और पति अपने साथियों के साथ फरार हो गया होता है. इस बात की भी तस्दीक हुई कि हत्यारोपी की पहले से ही दो पत्नी थी और तीसरी पत्नी से उसने प्रेम विवाह किया था.
हत्या की शिकार हुई महिला बबली की उम्र करीब 35 साल थी. महिला के साथ काम करने वाली मुन्नी देवी नाम की महिला ने बताया कि हत्या की शिकार हुई महिला का पति हरिशंकर उर्फ बच्चू लाल ने धोखे से नौकरी लगवाने के बहाने उससे प्रेम विवाह कर लिया था. इसके बाद कई सालों तक उसे अपने साथ रखा, जबकि उसकी पहले से ही दो पत्नियां हैं. इसकी भनक लगते ही बबली और उसके पति के बीच विवाद होना शुरू हो गया. आये दिन झगड़ा होने लगा और आरोपी पति हरि शंकर उससे मारपीट करता था.
इसी झगड़े के बीच पति हरि शंकर ने पत्नी की हत्या कर दी और बेटे को लेकर फरार हो गया. उसने बताया कि मृतक महिला अपने बेटे के लिए सपंति में हक की मांग करती थी, जिस कारण हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया. हत्या की शिकार बनी बबली भर्थना इलाके के नगला दलू की रहने वाली थी, जबकि हत्यारोपी पति हरीशंकर जसवंतनगर इलाके के नगला बाबा का रहने वाला है.
आपके शहर से (इटावा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Etawa news, Uttar pradesh news
more recommended stories
-
UP के कानपुर से गिरफ्तार हुआ JeM का एक और आतंकी, सहारनपुर के नदीम से जुड़ा है कनेक्शन
हाइलाइट्स सहारनपुर से गिरफ्तार नदीम से.
-
Independence Day: आप लखनऊ में हैं तो 15 अगस्त को ये 2 फिल्में देखिए फ्री, ऐसे मिलेगा टिकट
रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत लखनऊ. यूपी.
-
हर घर तिरंगा अभियान पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- 2024 लोकसभा चुनाव की है तैयारी
हाइलाइट्स सपा सांसद ने हर घर.
-
15 August: तिरंगे के रंग में सराबोर हुई झांसी, देखें तस्वीरें
झांसी: आजादी के अमृत महोत्सव के.
-
Har Ghar Tiranga Abhiyan 2022: कहीं आपसे ना हो जाए तिरंगे का अपमान, जानिए झंडा फहराने से जुड़े नियम?
रिपोर्ट: आदित्य कुमार, नोएडा नोएडा. आजादी.
-
मेस के खाने पर सवाल उठाने वाला सिपाही गया लंबी छुट्टी पर, ADG बोले- छुट्टी लेना और देना अपराध नहीं
हाइलाइट्स सिपाही मनोज कुमार ने फिरोजाबाद.
-
काशी की किरण ने 19 मिनट में सुई-धागे से बनाया भारत का नक्शा, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
रिपोर्ट:अभिषेक जायसवालवाराणसी। जज्बा और जोश है.
-
लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिला लेने का आखिरी मौका, यूजी और पीजी के लिए इस तारीख तक करें आवेदन
हाइलाइट्स प्रवेश परीक्षाएं 29 अगस्त से.
-
बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल के 4 सहयोगी गिरफ्तार, रेप पीड़िता को धमाकने और फिरौती मांगने का आरोप
हाइलाइट्स रेप पीड़िता से केस वापस.
-
UP: CM योगी को मिली ‘बम’ से उड़ाने की धमकी, हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी को मिला पत्र
हाइलाइट्स बूचड़खानों के खिलाफ PIL से.