आज मुरादाबाद के थाना नागफनी पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है बीते दिनों थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोती बाग में 20 फरवरी को रात्रि 120000 रुपए नकद की वा सोने के आभूषण चाकू के बल पर लूट लिए गए थे थाना नागफनी पुलिस ने बहुत अच्छा कार्य करते हुए इस घटना का खुलासा कुछ दिन में कर दिया. आज घटना का खुलासा पुलिस लाइन में एसपी सिटी अमित आनंद जी और सीओ मैडम इंदु जी ने किया जहां एसपी सिटी महोदय बताया मोहम्मद तसलीम निवासी मोती बाग थाना नागफनी का रहने वाला है रात्रि 10:00 बजे करीब तस्लीम की पत्नी शबाना और दो छोटे बच्चों के साथ घर पर अकेली थी रात्रि 10:00 बजे करीब 4 व्यक्ति घर में घुसे और मेरे पत्नी को चाकू दिखाकर अलमारी में रखे ₹120000 तथा सोने के आभूषण लूटकर ले गए जाते समय बदमाशों ने तस्लीम की पत्नी से कहा पड़ोसी गुलजार और उसकी पत्नी बच्चों के फोटो दिखाएं कहा कि तुम गुलजार के परिवार को बहुत परेशान करते हो अगर दोबारा किया तो हम दोबारा लूट करने के लिए के लिए आएंगे आपको बताते चलें एसपी सिटी महोदय के अनुसार पुलिस की टीमें तैयार की गई जिसमें प्रकाश में आए मुकदमा वादी श्रीमती शबाना परवीन का प्रेम अपने चचेरे देवर रेहान पुत्र सलीम निवासी दौलत बाग गली नंबर 10 थाना नागफनी क्षेत्र करीब 2 वर्ष से चल रहा था और आगे यह दोनों निकाह के बंधन में भी बनने वाले थे अपने पति को फसाने की नियत से रेहान के साथ मिलकर लूट की साजिश रचि रेहान और शबाना ने यह षड्यंत्र की घटना से 2 दिन पहले ही कुछ ज्वैलरी तस्लीम की छोले पूरी की दुकान पर छुपा दी थी ताकि पुलिस को पूरा शक शबाना के पति पर जाए और उसे झूठे केस में फंसा के जेल हो जाए वही आपको बताते चलें शबाना परवीन और रिहान उसके पड़ोसी गुलजार की पत्नी शहीदा ने करीब 5 महीने पहले आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिसमें शबाना परवीन और शाहिदा में कहासुनी हो गई थी शबाना परवीन द्वारा गुलजार उसके परिवार को सबक सिखाने के नियत से मुकदमों में उनका नाम भी लिखवा दिया था और उपरोक्त में ₹52000 नकद एक सोने की अंगूठी एक चांदी की चेन 1 चांदी की अंगूठी दो लोग सोने वादी की पत्नी शबाना परवीन व रिहान की निशानदेही पर बरामद हुई थाना नागफनी द्वारा अच्छा कार्य करने पर एसपी सिटी महोदय सीओ महोदय दोनों ने थाना नागफनी की प्रशंसा की