बीच गंगा खेली गई फूलों की होली:मधुर गीतों के साथ हास्य कविताओं से सजी महफिल, संगीतमय हुई काशी – Beech Ganga Ida Members Played Holi Of Flowers: Melodious Songs With Humorous Poems Adorned The Gathering


बीच गंगा खेली गई फूलों की होली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बाबतपुर एयरपोर्ट, क्षत्रिय धर्म संसद, इंडियन डेंटल एसोसिशन सहित अन्य संस्थाओं की ओर से सोमवार को आयोजित होली मिलन समाराेह में लोगों ने फूलों की होली खेली। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीं।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) के पदाधिकारियों और सदस्यों (दंत चिकित्सकों) ने बजड़े पर गुलाब की पंखुड़ियों, अबीर-गुलाल से होली खेली। बीच गंगा बजड़े पर होली खेलने के साथ ही सभी सदस्यों ने उसी से दशाश्वमेध घाट पहुंचकर गंगा आरती भी देखी। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव डॉ. अमर अनुपम, डॉ. अभिषेक मिश्र, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. सीडी द्विवेदी, डॉ. मुरारी शर्मा, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. राधा कटियार, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. रुपाली यादव आदि रहे।



Source link