Bdc Election:वाराणसी के दरेखू में 65.87 व सीवों में 48.70 प्रतिशत मतदान – Bdc Election: Voting Begins On Vacant Posts Of Bdc In Varanasi, Heavy Police Force Deployed At Polling Place


BDC Election: वाराणसी में बीडीसी के रिक्त पदों पर वोटिंग शुरू, मतदान स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के दो रिक्त पदों के लिए बृहस्पतिवार को उपचुनाव हुआ। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक आराजीलाइन ब्लॉक दरेखू सीट पर 65.87 प्रतिशत और चिरईगांव के सीवों सीट पर 48.70 प्रतिशत मतदान हुआ। ब्लाक मुख्यालय शुक्रवार को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

सुबह मतदाताओं की संख्या अधिक रही जबकि दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या कम होती गई। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि दरेखू में कुल 1298 मतदाताओं में से 855 ने मतदान किया। वहीं सीवों में कुल 1404 मतदाताओं में से 684 ने मतदान किया। सीसीटीवी की निगरानी व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मत पेटिका को स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। शुक्रवार को सीसीटीवी की निगरानी में प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की उपस्थिति में मतगणना कराई जाएगी। सभी पोलिंग बूथों पर आरओ, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। 



Source link