बच्चों को पढ़ाने की वजह स्कूल परिसर में जुआ खेलने लगा हेडमास्टर, वीडियो वायरल

भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर स्कूल के एक हेडमास्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हेडमास्टर क्लास छोड़कर जुआ खेलता नजर आ रहा है। मामला जिले के कोटरा गांव के माध्यमिक विद्यालय का है। जुआरियों के साथ हेड मास्टर का जुआ खेलने का वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी हेडमास्टर को निलंबित करके जांच शुरू कर दी है।
श्योपुर जिले के कोटरा गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में रमेश माहौर हेडमास्टर के पद पर तैनात है। गांव के ही कुछ जुआरी स्कूल परिसर में आकर जुआ खेलते हैं। लेकिन हेडमास्टर रमेश माहौर इसकी शिकायत करने की बजाय खुद उनके साथ जुआ खेलने लगता है। जुआ खेलते समय गांव के ही एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
निलंबन के बाद जांच शुरू
जब यह वीडियो शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर पहुंचा तो जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सोलंकी ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी हेड मास्टर को निलंबित करके मामले की जांच शुरू करवा दी है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सोलंकी का कहना है कि स्कूल परिसर में जुआ खेलने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद हेडमास्टर रमेश माहौर को निलंबित कर दिया गया है।