Bareilly Triple Murder:भाकियू नेता समेत चारों आरोपियों को भेजा जेल, पुलिस ने फार्म हाउस से दिखाई गिरफ्तारी – Police Sent Four Accused Including Paramveer Singh To Jail In Bareilly Triple Murder


बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के कटरी तिहरे हत्याकांड में भाकियू नेता परमवीर सिंह व रविंद्र यादव समेत चारों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। इनकी गिरफ्तारी परमवीर के फार्म हाउस से दिखाई गई। पुलिस ने रणनीति के तहत रविवार को परमवीर सिंह, किसान रविंद्र यादव, परमवीर के मैनेजर खजांची लाल शर्मा और ड्राइवर विकल को फरीदपुर थाने बुलाया था। किसी को बयान दर्ज कराने तो किसी को मेडिकल परीक्षण की बात कहकर बुलाया गया। इसके बाद इन सभी को हिरासत में ले लिया गया। इनके खिलाफ सुरेश प्रधान के भाई की पत्नी अनीता देवी की ओर से हत्या, हत्या की कोशिश व अन्य धाराओंमें रविवार को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सोमवार को चारों आरोपी जेल भेज दिए गए। इनमें विकल के पास से तमंचा व कारतूस की बरामदगी की गई है। रविंद्र से हंसिया व खजांचीलाल से लाठी बरामद दिखाई गई है। परमवीर समेत चारों की गिरफ्तारी फार्म हाउस से दिखाई गई है। 

परमवीर ने पुलिस को बताया कि उसकी गोविंदपुर में करीब एक हजार बीघा जमीन है। जिससे उसने जमीन खरीदी थी उसी के दूसरे हिस्सेदार से आगरा निवासी सुभाष पाठक व वीरेंद्र पाठक ने जमीन खरीदी थी। मैंने न तो सुरेंद्र पाल की जमीन पर कब्जा किया है और न ही सुभाष की जमीन पर। सुभाष की जमीन नदी के कटान में चली गई है। वह उसकी उपजाऊ जमीन को अपनी बता रहा है। इसी सिलसिले में सुरेश प्रधान व आरोपियों ने उसके मजदूरों पर योजना बनाकर हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की हत्या कर दी गई। 

कटरी में फार्म हाउस संचालक व उसके साथी दूसरे प्रांत व शहरों के निवासी हैं। इनमें परमवीर सिंह का मूल निवास सेक्टर 44 बी, थाना सेक्टर 34 चंडीगढ़, रविंद्र यादव का पता गांव नसीर नगला थाना नौगवां सादात जिला अमरोहा है। खजांचीलाल शर्मा पंजाब के जिला होशियारपुर के थाना माहलपुर अंतर्गत गांव जंडोली का निवासी है। 

 

विकल सिंह मेरठ के थाना किठोर के गांव मिश्रीपुर का निवासी है। रविंद्र यादव खुद को भाकियू (अराजनैतिक) का मंडल उपाध्यक्ष व परमवीर खुद को भाकियू का जिला प्रवक्ता बताता है। पुलिस ने दूसरे पक्ष के परमवीर सिंह समेत चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

फरीदपुर क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में बुधवार शाम को हुई अंधाधुंध फायरिंग में परमवीर सिंह के दो सेवादारों परविंदर और देवेंद्र सिंह की मौत हो गई थी। सुरेश प्रधान गुट का गुल मोहम्मद मारा गया था। सुरेश प्रधान को भी गंभीर चोटें आई थीं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमे दर्ज कराए हैं।



Source link