Balrampur Suicide:एसपी आवास पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस – Constable Committed Suicide At Balrampur Sp Residence


बलरामपुर में तैनात पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

बलरामपुर एसपी आवास पर तैनात सिपाही ने सोमवार की देर रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं। लखनऊ के गोमतीनगर निवासी अभिषेक यादव साल 2020 बैच के आरक्षी हैं। वह पुलिस लाइन में तैनात थे। 

सोमवार की रात 12 से तीन बजे के बीच उनकी ड्यूटी एसपी आवास पर संतरी के लिए लगाई गई थी। रात में वह नियत समय पर ड्यूटी पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सरकारी असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

रात में तीन बजे जब दूसरा सिपाही ड्यूटी के लिए पहुंचा, तब घटना की जानकारी हो सकी। आनन फानन अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। एसपी केशव कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। 

अकेले रहता था अभिषेक

एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि अभिषेक यहां अकेला ही रहता था। परिवार को जानकारी दी गई है। साथी पुलिस कर्मियों से भी जानकारी की जा रही है। सीओ दरवेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 



Source link