Ballia:पांच साल की बच्ची से पड़ोस के किशोर ने किया दुष्कर्म, घर में अकेली देख बिगड़ी नीयत – Five Years Old Girl Misdeed By Neighbors Minor Boy In Ballia


बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र का मामला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किशोर को पुलिस ने रिमांड होम भेज दिया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम पांच वर्षीय बालिका घर में अकेली थी।  परिजन घर से बाहर कोई काम कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला किशोर उसके घर पहुंचा। अकेले खेल रही बच्ची को देख किशोर की नीयत खराब हो गई।

बच्ची के शोर मचाने पर पहुंचे परिजन

वह उसे बहला फुसलाकर घर के एक कोने में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर परिजन दौड़ते हुए आए। तब तक किशोर भाग निकला। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने कहा कि पड़ोसी होने के नाते किशोर अक्सर घर आया-जाया करता था। कभी हमने उसपर कोई शक नहीं किया। नहीं जानता था कि वो ऐसी गंदी हरकत भी कर सकता है।

ये भी पढ़ें: दर-दर भटक रहे मां-बाप; फर्रुखाबाद से वाराणसी आया छात्र लापता, BHU की छात्रा सहित तीन के खिलाफ मुकदमा



Source link