Baba Vanga: 2022 को लेकर बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणी, भारत मे पड़ेगा अकाल

Baba Vanga: नया साल शुरू होने जा रहा है। हर कोई नई शुरुआत करना चाहता है। सभी की उम्मीद है कि नए साल में महामारियों से छूटकारा मिले, आर्थिक उन्नति हो, सभी लोग प्रेम और सद्भाव के साथ रहें। भविष्य के गर्त में क्या छिपा है, यह तो कोई नहीं कह सकता है, लेकिन कुछ लोग भविष्यवाणियां करते हैं। दुनिया की ऐसे ही ख्यात भविष्यवक्ता थे बाबा वेंगा। बल्गेरियाई फकीर बाबा वेंगा बचपन से ही नेत्रहीन थे। अब साल 2022 को लेकर बाबा वेंगा की पांच बड़ी भविष्यवाणियां भी सामने आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वेंगा ने अपनी एक भविष्यवाणी में भारत का जिक्र भी किया था।
भारत में पड़ेगी भीषण गर्मी : भारत को लेकर बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और फसलों पर टिड्डियां का हमला होगा। इन कारणों से भारत में लोगों को अकाल का सामना करना पड़ सकता है।
होगा वायरस का अटैक, आएंगे भूकंप, सुनामी : बाबा वेंगा की कथित भविष्यवाणी के मुताबिक, कोरोना महामारी का प्रकोप बना रहेगा। यही नहीं, नए वायरस का हमला भी होगा। साइबेरिया में एक नया घातक वायरस खोजा जाएगा जो मानव जाति के लिए खतरा पैदा करेगा। यही नहीं, इस दौरान दुनिया के कई देशों में भारी तीव्रता के साथ भूकंप आएंगे और सुनामी का सामना भी करना पड़ेगा।
पानी की कमी जूझेगी दुनिया : भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले वर्ष में पीने के पानी की किल्लत होगी। नदियों में बढ़ते प्रदूषण के कारण पीने योग्य पानी नहीं रहेगा। कई नए स्रोतों को खोजने की कोशिश करना होगी।