Azamgarh:फर्जी पासपोर्ट पर विदेश जाने वाले व्यक्ति समेत चार गिरफ्तार, ऐसे रची थी साजिश – Four Arrested Including A Person Going Abroad On Fake Passport, This Is How The Conspiracy Was Hatched


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार

आजमगढ़ में रौनापार थाना पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट पर विदेश जाने का प्रयास करने वाले युवक समेत दो गवाह व ग्राम प्रधान को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया था। 

रौनापार थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें सिवान गांव निवासी सुनील यादव द्वारा फर्जी आधार व निर्वाचन कार्ड के आधार पर पासपोर्ट बनवा का  कर विदेश यात्रा करने व पुनः विदेश जाने की तैयारी में होने की शिकायत हुई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू किया तो आरोप सही मिला। आरोपी सुनील अनिल नाम से कूटरचित आधार व निर्वाचन कार्ड बनवा कर उसके आधार पासपोर्ट तैयार करवाया और उसी से विदेश जाने की तैयारी कर रहा था।

दर्ज मुकदमें में सुनील यादव के अलावा गवाह के रुप में शामिल रहे रामलखन व राज किशोर के अलावा ग्राम प्रधान राजकुमार को भी नामजद किया गया था। बुधवार की सुबह रौनापार थाना पुलिस ने कूटरचना कर बने आधार व निर्वाचन कार्ड पर बने पासपोर्ट से विदेश जाने की तैयारी करने वाले सुनील यादव के साथ ही गवाह रहे रामलखन व राजकिशोर के साथ ही ग्राम प्रधान राजकुमार को बैदौली मोड़ तिराहा बेलकुंडा से गिरफ्तार कर लिया। चारों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। 



Source link