Azamgarh Crime:बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक को पीटकर किया अधमरा, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर – Azamgarh Crime: Bike Riding Miscreants Beat Up The Teacher, Condition Critical, Referred To Higher Center


बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक को पीटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आजमगढ़ क्षेत्र के कलान माहुल मार्ग पर रामपुर गांव के निकट बृहस्पतिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक को मार पीट कर अधमरा कर दिया। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पवई पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

क्षेत्र के राजेपुर सुबंसा निवासी प्रदीप कुमार सिंह सुल्तानपुर जिले के कलान स्थित श्री विश्वनाथ महाविद्यालय में शिक्षक हैं। महाविद्यालय से वे गणतंत्र दिवस को मना कर अपने साथी अध्यापक फतेह बहादुर सिंह के साथ बाइक से घर जा रहे थे जैसे ही वे रामपुर खुर्द गांव के समीप पहुंचे दो बाईकों पर बैठे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके उनका रास्ता रोक दिया और लोहे के रॉड और पंच से हमला कर दिया। प्रदीप सिंह जब तक सड़क पर गिर कर बेहोश नहीं हो गए। तब तक बदमाश हमला करते रहे। उसके बाद बदमाश फरार हो गए। बीच सड़क पर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस  इस मामले में छह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर छानबीन में लग गई है।



Source link