Azamgarh:चौकी प्रभारी पर मारने-पीटने और गाली देने का आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, क्या है मामला ? – Outpost In-charge Accused Of Beating And Abusing, Jam On Azamgarh-varanasi Main Road For Two Hours


चौकी प्रभारी पर मारने-पीटने और गाली देने का आरोप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मई खरगपुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार के रवैये से नाराज थे और एक व्यक्ति व उसके परिवार को बिना वहज मारने-पीटने का आरोप लगा रहे थे। एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल के आश्वासन पर लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

 



Source link