Azamgarh Accident:ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत, परिजनों में कोहराम – Azamgarh Accident: The Truck Hit The Bike Strongly, The Youth Riding The Bike Died On The Spot


ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पास मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

जीयनपुर के हरखोरी गॉव निवासी हरिनाथ यादव (29) पुत्र दीनानाथ यादव मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे कही से घर लौट रहा था। अभी वो जीयनपुर कस्बा के नवोदय विद्यालय के पास पहुचा था कि ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे हरिनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हरिनाथ यादव दो भाइयों में बड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। 



Source link