अयोध्या: राम जन्मभूमि मार्ग का होगा चौड़ीकरण, जद में आने वाली दुकानों पर चलेगा बुलडोजर


हाइलाइट्स

रामलला के दर्शन मार्ग पर चौड़ीकरण के लिए शुरू हुआ सांकेतिक काम.
प्रशासन ने खाली विद्यालय पर बुलडोजर चलाकर दी व्यापारियों को चेतावनी.

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. ऐसे में प्रशासन के अनुसार मंदिर निर्माण के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे. इसके मद्देनजर अयोध्या की सड़कें चौड़ी की जा रही हैं. इस कड़ी में रामलला के दर्शन जाने वाले मार्ग को प्रथम चरण में सबसे पहले चौड़ा किया जाएगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी पूर्वक दर्शन हो सके. प्रथम चरण में गुरुवार को जिला प्रशासन ने बड़े स्थान पर खाली विद्यालय पर बुलडोजर चलाया.

साथ ही सांकेतिक रूप से यह संदेश भी दिया कि दुकानदार अब जल्द से जल्द अपनी व्यवस्थाएं तेज करें. हालांकि जिला प्रशासन ने यह दावा जरूर किया है कि किसी भी दशा में किसी व्यावसाई का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा. बता दें कि अयोध्या में सिंगार हाट बैरियर से राम जन्मभूमि मार्ग को चौड़ीकरण किया जाना है. चौड़ीकरण में सड़क लगभग 14 मीटर चौड़ा होगा. ऐसे में लगभग 350 दुकानें ऐसी हैं, जो चौड़ीकरण की जद में हैं. बीते दिनों जिला प्रशासन ने 190 दुकानदारों को चौड़ीकरण को लेकर मुआवजा जारी किया है.

मार्ग में तीन तरह के दुकानदार
मुख्यमंत्री की मंशा है कि पहले पुनर्वास किया जाए फिर स्थापित किया जाए. इसी को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है. एडीएम प्रशासन की मानें तो 3 तरीके के दुकानदार इस मार्ग में हैं. एक वह जिनके दुकानों के पीछे दुकान है, उन्हें दुकान बनाने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरे वह जिनके दुकानों के पीछे जमीन है, वह मंदिर प्रशासन से बात करके उस जमीन का उपयोग दुकान के रूप में कर सकता है.

तीसरा वह जिनके पास कोई भी जगह दुकान के पीछे नहीं है, उन्हें विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाई जा रही नई मार्केट में दुकान अलॉट की जाएगी, जिसके लिए वह पहले आवेदन करेंगे. उनके आवेदन पर कार्रवाई होगी उसके बाद उन्हें विस्थापित किया जाएगा.

पहले बसाएंगे फिर हटाएंगे
एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि पहले बसाएंगे फिर हटाएंगे. पहले हम लोग विस्थापितों को पुनर्वासवित्त करेंगे. बीते दिनों मुनादी के लेकर व्यवसायियों के भ्रम पर कहा कि जो मुनादी कराई गई थी, वह उन लोगों के लिए कराई गई थी, जिनके दुकान के पीछे दुकान है. जिनके खातों में पैसा भेजा जा चुका है लेकिन वह अभी तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किए हैं, वह मुनादी केवल उन्हीं लोगों के लिए थी.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, UP bulldozer action



Source link