Ayodhya:नए वर्ष पर डेढ़ लाख भक्त करेंगे रामलला के दर्शन, विशेष भोग अर्पित किए जाने की तैयारी – One And A Half Lakh Devotees Will Visit Ramlala On New Year.


रामलला (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

नए साल के पहले दिन रामलला के दरबार में डेढ़ लाख भक्तों के आने की संभावना है। रविवार को रामलला भक्तों को गुलाबी-लाल वस्त्र में दर्शन देंगे। उन्हें विशेष भोग भी अर्पित किए जाने की तैयारी है। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। चूंकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार भीड़ अधिक आने की संभावना है इसलिए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है।

रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि एक से डेढ़ लाख भक्त रामलला के दरबार में नए साल पर आएंगे। कोई भी भक्त प्रसाद पाने से वंचित न रह जाए इसलिए तीन स्थानों पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा रामलला के दर्शनमार्ग व निकासी मार्ग पर भी प्रसाद वितरण का इंतजाम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – तीन जनवरी को लखनऊ आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुटेगी पार्टी

ये भी पढ़ें – यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की अपील, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो लोकतंत्र को करें मजबूत

इसी दिन सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, कनकभवन में भी भीड़ उमड़ने की संभावना है। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने बताया कि दो से तीन लाख भक्त हनुमंतलला को श्रद्धा अर्पित करने पहुंचेंगे। प्रवेश व निकास मार्ग अलग-अलग किया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। वहीं बड़ी संख्या में भक्त दर्शन-पूजन के बाद अपने गुरु का आशीर्वाद लेने भी मठ-मंदिरों में जाएंगे।

दशरथ महल, मणिराम दास की छावनी, अशर्फी भवन समेत अन्य मंदिरों को भी सजाया गया है। वहीं नए वर्ष पर मां सरयू की विशेष आरती की भी व्यवस्था की जा रही है। आंजनेय सेवा संस्थान द्वारा 1001 बत्ती की महाआरती उतारी जाएगी।

नए साल पर खिला फूलों का कारोबार
नए साल पर सजावटी फूलों के बाजार में भी तेजी आई है। पिछले दो दिनों में करीब पांच लाख का कारोबार हो चुका है। नववर्ष के स्वागत को लेकर फूलों की मांग बढ़ गई है। थोक बाजार में लाल गुलाब 15 रुपये पीस, गुलाबी और पीला 30 रुपये पीस बिक रहे हैं। फूल व्यवसायी पिंटू मांझी ने बताया कि वहीं बाजार में तरह-तरह के आर्टिफिशियल फूल सजे हैं। इनमें गुलाब से लेकर विदेशी फूलों तक के गुच्छे हैं।

ग्रीटिंग कार्ड का गया दौर, वर्जुअल बधाई पर जोर
अयोध्या। ग्रीटिंग कार्ड अब गुजरे जमाने की बात हो गई है। अब सोशल मीडिया पर बधाई का चलन हो गया है। पिछले पांच वर्षों में नए वर्ष पर सबसे ज्यादा बिकने वाले ग्रीटिंग कार्ड का कारोबार 95 फीसदी तक घट चुका है। मात्र पांच प्रतिशत ही लोग अब ग्रीटिंग्स, डायरी और पेन गिफ्ट का कारोबार कर रहेे हैं। लोग अब सोशल प्लेटफार्म पर नए वर्ष की वर्चुअल बधाई देना पंसद कर रहे हैं।

विस्तार

नए साल के पहले दिन रामलला के दरबार में डेढ़ लाख भक्तों के आने की संभावना है। रविवार को रामलला भक्तों को गुलाबी-लाल वस्त्र में दर्शन देंगे। उन्हें विशेष भोग भी अर्पित किए जाने की तैयारी है। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। चूंकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार भीड़ अधिक आने की संभावना है इसलिए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है।

रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि एक से डेढ़ लाख भक्त रामलला के दरबार में नए साल पर आएंगे। कोई भी भक्त प्रसाद पाने से वंचित न रह जाए इसलिए तीन स्थानों पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा रामलला के दर्शनमार्ग व निकासी मार्ग पर भी प्रसाद वितरण का इंतजाम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – तीन जनवरी को लखनऊ आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुटेगी पार्टी

ये भी पढ़ें – यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की अपील, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो लोकतंत्र को करें मजबूत

इसी दिन सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, कनकभवन में भी भीड़ उमड़ने की संभावना है। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने बताया कि दो से तीन लाख भक्त हनुमंतलला को श्रद्धा अर्पित करने पहुंचेंगे। प्रवेश व निकास मार्ग अलग-अलग किया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। वहीं बड़ी संख्या में भक्त दर्शन-पूजन के बाद अपने गुरु का आशीर्वाद लेने भी मठ-मंदिरों में जाएंगे।

दशरथ महल, मणिराम दास की छावनी, अशर्फी भवन समेत अन्य मंदिरों को भी सजाया गया है। वहीं नए वर्ष पर मां सरयू की विशेष आरती की भी व्यवस्था की जा रही है। आंजनेय सेवा संस्थान द्वारा 1001 बत्ती की महाआरती उतारी जाएगी।

नए साल पर खिला फूलों का कारोबार

नए साल पर सजावटी फूलों के बाजार में भी तेजी आई है। पिछले दो दिनों में करीब पांच लाख का कारोबार हो चुका है। नववर्ष के स्वागत को लेकर फूलों की मांग बढ़ गई है। थोक बाजार में लाल गुलाब 15 रुपये पीस, गुलाबी और पीला 30 रुपये पीस बिक रहे हैं। फूल व्यवसायी पिंटू मांझी ने बताया कि वहीं बाजार में तरह-तरह के आर्टिफिशियल फूल सजे हैं। इनमें गुलाब से लेकर विदेशी फूलों तक के गुच्छे हैं।

ग्रीटिंग कार्ड का गया दौर, वर्जुअल बधाई पर जोर

अयोध्या। ग्रीटिंग कार्ड अब गुजरे जमाने की बात हो गई है। अब सोशल मीडिया पर बधाई का चलन हो गया है। पिछले पांच वर्षों में नए वर्ष पर सबसे ज्यादा बिकने वाले ग्रीटिंग कार्ड का कारोबार 95 फीसदी तक घट चुका है। मात्र पांच प्रतिशत ही लोग अब ग्रीटिंग्स, डायरी और पेन गिफ्ट का कारोबार कर रहेे हैं। लोग अब सोशल प्लेटफार्म पर नए वर्ष की वर्चुअल बधाई देना पंसद कर रहे हैं।



Source link