Ayodhya: कब से कर सकेंगे रामलला का दर्शन, जानें- कैसे हजारों सालों तक कायम रहेगी भव्यता?


सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. हजारों वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारी आए दिन सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से आम श्रद्धालुओं को निर्माण की प्रगति को लेकर रूबरू कराते हैं. वैसे तो मंदिर निर्माण कार्य और रामलला के दर्शन-पूजन के लिए रामनगरी में भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहता है. लेकिन मंदिर निर्माण के कार्यों को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण का कार्य अब तक 50 फीसदी पूरा हो चुका है.

दरअसल अष्टकोणीय भगवान राम के मंदिर का नृत्य मंडप, गूढ़ मंडप और महापीठ बन कर तैयार हो चुका है. तो वहीं जहां भगवान राम गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे. उसका भी निर्माण लगभग 50 परसेंट पूरा कर लिया गया है. गर्भ ग्रह में बंसी पहाड़पुर के पत्थरों की 7 लेयर डाला जा चुका है. सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के दिन भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे .

हजारों वर्षों तक कायम रहेगी भव्यता
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि, मंदिर निर्माण अपने समय अवधि पर चल रहा है. दिसंबर 23 तक मंदिर के गर्भ गृह का कार्य पूरा हो जाएगा और जनवरी 2024 मकर संक्रांति के दिन भगवान राम लला अपने गर्भ गृह में विराजमान होंगे उसके साथ ही मंदिर का और भी निर्माण चलता रहेगा. साथ ही साथ जानकारी देते हुए कैंप कार्यालय प्रभारी ने बताया कि, मंदिर निर्माण में वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. निर्माण सामग्री ऐसी लगाई जा रही है जिससे मंदिर हजारों वर्षों तक वैसे का वैसा बना रहे उसकी भव्यता बरकरार रहे.

Tags: Ayodhya News, Uttar pradesh news



Source link