Ayodhya Diwali News: भव्य होगा इस बार का दीपोत्सव, रेत पर भी जीवंत हो रहे राम लला 


सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट विभाग के 20 छात्र मिलकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं. जिसमें रामायण के प्रसंगों पर आधारित झांकियां रेत से बनाई गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी स्टेचू रेत से तैयार किया गया है. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. वही भगवान के प्रति कलाकारों की श्रद्धा भी दिखेगी. रेत पर बना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्टेच्यू भगवान राम,लक्ष्मण, माता सीता का पुष्पक विमान पर इंतजार करेंगे.बालू के रेत पर बने भगवान राम के जीवन लीला की कलाकृतियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

दूसरी तरफ शबरी के जूठे बेर की झांकी भी बालू की रेत से बनाया गया है. इसी क्रम में जब भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त कर के अयोध्या लौटे थे तो उस समय प्रजा ने ढोल नगाड़ों के साथ भगवान राम का स्वागत किया था.जिस तरह राजा दशरथ का महल था. ठीक उसी प्रकार भगवान राम के स्वागत के लिए बालू के रेत से कलाकृतियां उकेरी गई है. जिसमें राजा दशरथ का राज महल दिखाई दे रहा है.

अयोध्या के प्रजा का आशीर्वाद
भगवान राम लक्ष्मण माता सीता जब 14 वर्ष के लिए वन गमन जा रहे थे, तो अयोध्या के प्रजा का आशीर्वाद लिया. उसकी भी कलाकृतियां उसी बालू की रेत पर उकेरा गया है.धनुषधारी प्रभु श्री राम की राज्याभिषेक के बाद भगवान राम धनुष और बाण हाथ में लिए खड़े हैं. काशी विद्यापीठ के फाइन आर्टविभाग के छात्रों ने इस तरह की कलाकृतियां का शानदार प्रस्तुति दी है. जिससे वे अपने आप को धन्य मानते हैं

Tags: Ayodhya News, Uttar pradesh news



Source link