जानकारी के अनुसार, आगरा के सराफा व्यवसाई राजकुमार (53) पत्नी भावना (50) पुत्री दीक्षा (27) महावीर (51) और बेटे रचित (29) के साथ आगरा से कानपुर जा रहे थे. कार बेटा रचित चला रहा था. सदर कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर गांव के सामने खड़े कंटेनर से बचने के चक्कर में रचित ने कार को दाहिनी तरफ काटा. जिससे कार कंटेनर से रगड़ती हुई निकल गई. कंटेनर से टकराने के बाद कार पलट गई और 100 मीटर तक घिसटती हुई चली गई. इससे कार की छत उखड़ गई और कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार चला रहा रचित सुरक्षित है.
योगीराज में अब तक सवा लाख गरीब बेटियों ने लिए सात फेरे, CM बोले- सामूहिकता में ही शक्ति
पुलिस ने उसे पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ सिटी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आगरा निवासी राजकुमार अपने परिवार के साथ कानपुर जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक घायल है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कार के परखच्चे उड़ गए है. (रिपोर्ट- रवि कुमार तिवारी)