Atiq Murder Case :अतीक अंतिम संस्कार में दोनों नाबालिग बच्चों के शामिल होने की चर्चा, प्रशासन ने किया इनकार – Atiq Murder Case: Both The Children Of Atiq, Who Were Removed From The Child Protection Home


Prayagraj News : अतीक और अशरफ के शवों को किया गया दफन।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अतीक के दोनों नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह से निकालकर कब्रिस्तान ले जाने की चर्चा रही। हालांकि प्रशासन और बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है। डीएम ने भी कहा कि अतीक के बच्चों को बाल सुधार गृह से नहीं निकाला गया था। एंबुलेंस में शव के साथ दो बच्चों के बैठने की तस्वीर मीडिया में आने पर लोगों ने इसे अतीक के नाबालिग बच्चे समझ लिया। 

बाद में पता चला कि यह दूसरे कोई रिश्तेदार थे जो शव के साथ एंबुलेंस में सवार थे। हालांकि अशरफ की दो बेटियां कब्रिस्तान पहुंचीं थीं। रविवार देर शाम अतीक और अशरफ के शवों को दफनाने के लिए कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान लाया गया। कब्रिस्तान के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। कब्रिस्तान की तरफ जाने वाले हर सड़क पर बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है।



Source link