Atiq Ahmed:सजा के बाद भी मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण के केंद्र में रहेगा अतीक, अब सपा-बसपा की नजर मुस्लिमों पर – Umesh Pal Case Atiq Will Once Again Be At The Center Of Polarization Of Muslim Votes Samajwadi Party And Bsp


Atiq Ahmed
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बदलते सियासी समीकरण के बीच अतीक अहमद को केंद्र में रखकर मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण की कवायद शुरू हो गई है। अतीक का अपने गढ़ शहर पश्चिमी सीट में भले ही लगातार जनाधार खिसकता चला गया हो, लेकिन मुस्लिम मतदाताओं के बीच सरकार विरोधी भावना को भुनाने में सभी विपक्षी दलों में होड़ है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों को इसी रूप में देखा जा रहा है।

अतीक अहमद शहर पश्चिमी से 1989 में पहली बार विधायक चुना गया और इसके बाद लगातार पांच बार विधानसभा पहुंचने में सफल रहा। इस दौरान शहर पश्चिमी के अलावा अगल-बगल की सीटों की सियासत में भी उसका दखल रहा, लेकिन राजू पाल की हत्या के बाद जनाधार लगातार खिसकता गया। भाई अशरफ के अलावा खुद अतीक को 2012 में पूजा पाल से पराजय मिली थी।

अतीक और अशरफ को अलग-अलग चुनावों में मिले मतों को देखें तो लगातार इसमें कमी आई। 2004 में अतीक फूलपुर से सांसद चुना गया था। 2004 के चुनाव में अतीक को 2,65, 432 वोट मिले थे, लेकिन 2018 में फूलपुर लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में उसे महज 48, 096 मत मिले।

2005 के उपचुनाव में अशरफ ने पूजा पाल को हराया

सांसद चुने जाने के बाद अतीक ने शहर पश्चिमी की राजनीतिक विरासत भाई अशरफ को सौंप दी लेकिन 2004 के चुनाव में वह राजू पाल से हार गया। अशरफ को उस चुनाव में 65715 वोट मिले थे। इसके बाद राजू पाल की हत्या के बाद 2005 में हुए उपचुनाव में 90836 वोट पाकर अशरफ ने पूजा पाल को हरा दिया लेकिन 2007 के चुनाव में वह पूजा पाल से हार गया। अशरफ को सिर्फ 45876 वोट मिले थे।

 



Source link