अतीक ने कहा था :जिस दिन उमेश पाल को मरवाऊंगा, टीवी पर 15 दिन यही चलेगा, चार साल पहले हुए एफआईआर की कॉपी वायरल – Atiq Had Said: The Day I Get Umesh Pal Killed, This Will Run On Tv For 15 Days


Prayagraj News : अतीक अहमद और उमेश पाल।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

यागराज। अतीक अहमद ने देवरिया जेल में कभी अपने ही गुर्गे रहे जैद की पिटाई के बाद धमकी दी थी कि जिस दिन उमेश पाल को मरवाऊंगा, 15 दिन नेशनल टीवी पर यही चलेगा। उमेश की मुखबिरी तुम ही करोगे। नहीं किया तो उसी के साथ तुमको भी मरवा देंगे। जैद ने देवरिया जेल में पिटाई के कुछ दिन बाद जब अतीक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तो उसने उमेश पाल का भी जिक्र किया था। एफआईआर का वह हिस्सा अब वायरल हो रहा है।

माना जा रहा है कि अतीक 2019 से उमेश की हत्या की साजिश रच रहा था।कभी अतीक के बेहद खास रहे आबिद प्रधान का दामाद जैद, अतीक अहमद की सरपरस्ती में कुछ ही सालों में करोड़ों में खेलने लगा था। धूमनगंज, मरियाडीह, असरौली, एयरपोर्ट के आस पास के इलाकों के साथ बम्हरौली में जितनी जमीनों की खरीद फरोख्त होती, जैद हर जगह हस्तक्षेप करता। प्लाॅटिंग के साथ साथ वह गुंडा टैक्स भी वसूलने लगा था। बम्हरौली एक जमीन को लेकर जैद और अतीक के किसी करीबी के बीच ठन गई।



Source link