विप्रो के अजीम प्रेमजी, सिप्ला के ख्वाजा यूसुफ, लुलु समूह के युसूफ अली
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के कुलाधिपति पद को लेकर देश की बड़ी हस्तियों के नाम सुर्खियों में हैं। इनमें युसूफ लुलु, अजीम प्रेमजी, ख्वाजा यूसुफ शामिल हैं। एएमयू में कुलाधिपति पद का रिक्त चल रहा है। सैयदना मुफद्दल सैफ उद्दीन एएमयू के फिर कुलाधिपति बन सकते हैं। ऐसी चर्चाएं हैं। फिलहाल वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलाधिपति हैं।
अगर मौजूदा कुलपति प्रो. तारिक मंसूर दूसरी बार कुलपति बनते हैं, तो सैयदना मुफद्दल सैफ उद्दीन के कुलाधिपति बनने की गुंजाइश खत्म नहीं होगी। अगर कोई और कुलपति बना तो वह अपने हिसाब से कुलाधिपति बनाने में दिलचस्पी लेगा। ऐसे में जो नाम विश्वविद्यालय परिसर में लिए जा रहे हैं, वह देश की नामचीन हस्तियां हैं।
सैयदना मुफद्दल सैफउद्दीन के बाद जो नाम आ रहे हैं, उनमें लुलु समूह के मालिक एमए यूसुफ अली और उनके दामाद को एएमयू ने पहले ही मानद उपाधि दी है। यूसुफ अली ने यहां स्पोर्ट्स काम्लेक्स भी बनवाया है। दानी के साथ वह योगी-मोदी के भी करीबी हैं। इनके बाद विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष अजीज प्रेमजी का नाम भी लिया जा रहा है, जो सबसे बड़े दानी माने जाते हैं।
तीसरा नाम जो चांसलर के लिए लिया जा रहा है। उनमें फार्मास्यूटिकल्स कंपनी सिप्ला के अध्यक्ष पद्म भूषण ख्वाजा यूसुफ हैं, जिनके नाम से कैंब्रिज में सेंटर है। वह कोर्ट और ईसी सदस्य भी रहे हैं। वर्ष 1960 से 1966 तक उनकी विश्वविद्यालय में प्रभावशाली भूमिका रही।