आदित्य कृष्ण/अमेठी: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है.ऐसे ही एक अनोखी पहल की गई जहां लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए और नियमों का पालन कराने के लिए यमराज को उतारा गया है.अमेठी की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के बजाय यमराज ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाएं.इतना ही नहीं इस दौरान जो लोग नियमों का पालन करते नजर आए उनको लंबी उम्र का आशीर्वाद भी यमराज ने दिया.तो वहीं जो लोग ट्रैफिक के नियमों को तोड़ते हुए नजर आए तो उनको नियमों का पालन करने की चेतावनी देते हुए बताया कि आपकी एक लापरवाही पर सीधे मुझे लेने आना पड़ेगा.
यातायात माह के तहत किया जा रहा है जागरूक
दरअसल नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में पूरे प्रदेश के साथ अमेठी में भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक माह तक जागरूकता अभियान चलाया जाता है.इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.शुक्रवार को जागरूकता अभियान की कमान यमराज ने संभाल कर सड़कों पर लोगों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया.
बोले यातायात प्रभारी
यातायात प्रभारी अजय तोमर ने कहा कि नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है.जागरूकता कार्यक्रम मनाने का एक मात्र उद्देश्य है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और लोग यातायात नियमों का पालन करें.लोगों को जागरूक करने के लिए यह अनोखी पहल की गई है.जहां अमेठी के स्थानीय कलाकार द्वारा यमराज का रूप बनाकर सड़कों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.इस दौरान जो लोग बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के नजर आए उन्हें यमराज द्वारा मृत्यु दण्ड की चेतावनी दी गई.यातायात नियमों का पालन न करने वाले 247 वाहन चालकों का चालान कर उनसे जुर्माना भी वसूला गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 10:38 IST