अलविदा जुमा:ज्ञानवापी के 100 मीटर के दायरे में नमाजियों के लिए रखवाए गए मोबाइल शौचालय – Alvida Jumma 2023 Mobile Toilet Kept For Namazis Within 100 Meters Radius Of Gyanvapi


ज्ञानवापी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलविदा जुमा में आने वाले नमाजियों के लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर के 100 मीटर दायरे में मोबाइल शौचालय रखवा दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों से वार्ता कर रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को दी जाएगी।

मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि रमजान को देखते हुए ज्ञानवापी में वजू और शौचालय की व्यवस्था कराई जाए। सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम को आम सहमति से निर्णय लेकर समस्या के समाधान कराने का आदेश दिया था।

जिलाधिकारी ने मंगलवार को पहले मुस्लिम पक्ष और बुधवार को हिंदू पक्ष के साथ बैठक कर इस समस्या के समाधान के प्रयास किया था। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के साथ हुई बैठक में तय हुआ था कि पुराने बाथरूम को तोड़कर शौचालय बना दिया जाए और उसके ऊपर टंकी रखकर वजू की व्यवस्था कर दी जाए। इसका हिंदू पक्ष ने विरोध किया था।

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी परिसर में वजू की सुविधा देने के विरोध में उतरे हिंदूवादी संगठन, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन



Source link