Aligarh News:यूपी के मंत्री लक्ष्मी नारायण ने स्वामी प्रसाद को कहा नाली का कीड़ा, राहुल को नहीं धर्म का ज्ञान – Up Minister Laxmi Narayan Called Swami Prasad Maurya A Drain Worm


यूपी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
– फोटो : वीडियो ग्रेब

विस्तार

अलीगढ़ में रोजगार भारती के स्वरोजगार प्रोत्साहन मेला में आए प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से जब पूछा गया कि राहुल गांधी ने सीएम योगी को अधर्मी बताया, भाजपा उनसे अधर्म करा रही है। वह उन्हें ढोंगी बता रहे हैं। इस पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी धर्म-अधर्म की परिभाषा जानते हैं क्या ? जिन लोगों को यह पता नहीं कि धर्म-अधर्म क्या है , उनकी बुद्धि के दिवालिया पन पर क्या कहें। 

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से जब यह पूछा गया कि स्वामी प्रसाद मौर्या लगातार रामचरित मानस की चौपाईयों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रामचरित मानस से उन चौपाईयों को ही हटा देना चाहिए। इस पर मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि हीरे की परख जौहरी ही जानता है। ऐसे लोगों को रामायण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कमल व गुलाब की खुशबू की पहचान भौंरे को होती है न कि नाली के कीड़े को। 



Source link