Aligarh News:टीएडी पैसेंजर ट्रेन में यात्री की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त – Passenger Died In Tad Passenger Train Not Be Identified


मृतक यात्री को उतारते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली से टूंडला तक चलने वाली ईएमयू टीएडी पैसेंजर ट्रेन में सवार एक यात्री की मौत हो गई। जिसकी देर रात तकअ पहचान नहीं हो सकी थी। जीआारपी के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार के अनुसार टीएडी ( टूंडला- अलीगढ़-दिल्ली ) ट्रेन के कोच में सीट पर सवार एक यात्री की मौत हो गई। 

ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन पहुंचने पर शव को उतारा गया। यात्री के पास से कुछ दवाओं के पर्चे मिले हैं। जिन पर 55 वर्षीय राजेश सिंह सोनीपत, हरियाणा नाम लिखा हुआ है। संभावना है कि यात्री की बीमारी के चलते मौत हुई है। फिर भी सही कारण जानने को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि यात्री के पास से कुछ मोबाइल नंबर भी मिले हैं, जिन पर संपर्क कर नाम, पते की जानकारी की जा रही है, ताकि उनके परिजनों को सूचना दी जा सके। फिलहाल शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। 



Source link