Aligarh News:स्टेट बैकं ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में लगी आग, बुझाने में लगी दमकलें – Fire Broke Out In Aligarh Main Branch Of State Bank Of India


एसबीआई की मुख्य शाखा में आग लगने से उठता धुंआ
– फोटो : वीडियो ग्रेब

विस्तार

अलीगढ़ की स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैकं ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में अचानक आग लग गई। आग लगने से जब धुंआ उठने लगा, तो चलते हुए राहगीर भी रूक गए। दमकलें पहुंच गईं हैं और आग बुझाने में लगी हैं।

बताया जा रहा है कि आग एसबीआई मुख्य शाखा के सर्वर रूम में लगी है। हालांकि रामनवमी का अवकाश था, लेकिन वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण स्टाफ बैंक के अंदर काम कर रहा था। तभी अचानक आग लगने और धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। 

स्टाफ बाहर आ गया और सूचना पाकर इलाका पुलिस भी दमकल के साथ पहुंच गई। दमकल द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है।



Source link