Aligarh News:सराय सुल्तानी पर दो समुदायों में पथराव, रात भर रहा तनाव – Stone Pelting Between Two Communities At Aligarh Sarai Sultani Overnight Tension


पथराव में तैनात पुलिस बल
– फोटो : रूपेश कुमार

विस्तार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय के बगल में मिश्रित आबादी वाले अतिसंवेदनशील सराय सुल्तानी में सोमवार देर शाम दो समुदायों में पथराव हो गया। यह घटना एक ढाबे पर बाइक खड़ी करने के विवाद में दो युवकों के झगड़े से शुरू हुई। कुछ ही देर में वहां दोनों पक्षों के युवा आमने-सामने आ गए। पथराव मारपीट में दो युवकों के चोट आई है। देर रात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तमाम युवाओं की भीड़ आगरा रोड पर जाम लगाए खड़ी थी। इसी क्रम में रात 12 बजे भी गली में से गुजर रहे युवकों पर पत्थर फेंके गए और चर्चा हवाई फायर की भी है।

पुलिस बल मोर्चा संभालते हुए

सासनी गेट पक्की सराय का हिमांशु नाम का ताला व्यापारी युवक करीब नौ बजे आगरा रोड सराय सुल्तानी स्थित होटल पर खाना लेने गया था। इसी दौरान वहां बाइक खड़ी करने को लेकर दूसरे समुदाय के युवक से कहासुनी हो गई। हिमांशु पक्ष का आरोप है कि इस दौरान उसे होटल संचालक सहित कई युवकों द्वारा मिलकर पीटा गया। इस मारपीट में उसके चोट आ गई। इस पर उसने अपने भाई आकाश को फोन किया तो वह अपने साथ तमाम युवकों को लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से मारपीट के बीच पथराव हो गया। इस दौरान आकाश के भी सिर में चोट आ गई। 

पथराव के दौरान एक युवक

कुछ ही देर में वहां तनाव के हालात बन गए। अफरा-तफरी के बीच आनन-फानन आसपास का बाजार व ढाबे बंद हो गए। रास्ते पर आवाजाही थम गई। दूसरे पक्ष का आरोप है कि हिमांशु पक्ष शराब के नशे में आया था और उसी वजह से विवाद हुआ। खबर पर सराय सुल्तानी चौकी पुलिस के साथ-साथ सासनी गेट इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए। जैसे तैसे भीड़ को नियंत्रित किया गया। सराय सुल्तानी पक्ष के युवक पुलिस को देख गलियों में घुस गए।

एसएसपी अलीगढ़

पुलिस के सामने पथराव, जाम लगा

इसके बाद हिमांशु-आकाश पक्ष के युवकों ने फोन मिलाकर अपने समर्थन में भीड़ जुटा ली और आगरा रोड पर सराय सुल्तानी चौकी के सामने बाइकें लगाकर जाम लगा दिया। पुलिस लोगों को समझाने लगी। मगर तत्काल गिरफ्तारी की आवाज बुलंद करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। फिर सराय सुल्तानी की ओर जाकर पथराव शुरू कर दिया। हालांकि कुछ ही ईंट फिंकीं और उधर से भी जवाब में ईंट पत्थर आए। मगर जैसे तैसे पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। इसी बीच खबर पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी के अलावा एडीएम सिटी, एसपी सिटी, सीओ प्रथम, सीओ द्वितीय, सीओ तृतीय, सीओ इगलास, एसपी देहात पीएसी, क्यूआरटी व शहर के सभी थानों का पुलिस बल पहुंच गया। बाद में आईजी दीपक कुमार भी पहुंच गए। देर रात तक अधिकारी गलियों में भ्रमण कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे।



Source link