Aligarh News:शादी से लौट रहे युवकों की दुर्घटना में मौत, गेस्ट हाउस के बाहर खड़े कर रहे थे वाहन का इंतजार – Youth Returning From Marriage Dies In Accident


शव प्रतीकात्मक
– फोटो : Social Media

विस्तार

अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र में खैर बाईपास पर बुधवार रात वाहन के इंतजार में खड़े दो युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों एक शादी समारोह से निकलकर घर जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़े थे।

पुलिस के अनुसार सारसौल ब्राह्मण नगला का 35 वर्षीय रोहित व उसका पड़ोसी 23 वर्षीय राजा खैर बाईपास पर एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते में वे गेस्ट हाउस के बाहर किसी वाहन के इंतजार में खड़े थे। तभी वहां से गुजरते ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। इसके बाद रात का फायदा उठाते हुए चालक ट्रक को लेकर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

मृतक रोहित अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बच्चे नित्या व हनी को बिलखते छोड़ गया है, जबकि राजा अभी अविवाहित था। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।

बुलंदशहर के छतारी में बुधवार को दुर्घटना में जख्मी दो लोगों की यहां मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। बताया गया है कि छतारी शेखपुर का 42 वर्षीय ऋषिपाल, 35 वर्षीय पड़ोसी हरेंद्र सिंह संग चौंड़ेरे माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। तभी दोनों को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। दोनों को यहां मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिवारों को सौंपे हैं।



Source link