Aligarh News:महिला ने गड्ढा खोदकर दबाए थे एक लाख और सोना-चांदी के जेवर, जरूरत पड़ी तो मिला खाली डिब्बा – Woman Buried One Lakh More Gold And Silver Jewelery By Digging A Pit


इसी डिब्बे में रखकर जमीन में दबाए थे रूपए और गहने
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

बैंक में एकाउंट और लॉकर की सुविधा है। इसके बाबजूद लोग पुराने जमाने की भांति आज भी अपना धन और जेवर जमीन में गड्ढा खोदकर दबा रहे हैं। जब उनका जमीन में दबाया हुआ धन कोई उड़ा ले जाता है, तो वह हाथ मलने की सिवाय कुछ नहीं कर पाते। ऐसा ही एक मामला गंगीरी के कुतुकपुर में आया है।

गांव कुतुकपुर निवासी गायत्री देवी पत्नी सुखराम सिंह ने अपने घर की जमीन में गड्ढा खोदकर तीन माह पहले एक लाख रूपये व सोने-चांदी के जेवर दबा दिये थे। रविवार को जब रूपये की जरूरत पड़ी, तो गायत्री देवी ने गड्ढा खोदकर देखा। महिला के होश उड़ गए, जमीन से रूपये व सोने-चांदी के जेबर गायब मिले। 

केवल खाली डिब्बा दबा हुआ मिला। डिब्बा में कुछ नहीं था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गड्ढा खोदकर किसी ने  डिब्बे में से धन और गहने निकाल लिए और खाली डिब्बे को जमीन में दबा गया हो। महिला ने थाने में चोरी की तहरीर दी है। 

पान के खोखा में चोरी
गंगीरी निवासी अखबार विक्रेता विनय कुमार पांडेय की चौराहे पर दुकान के सामने पान का खोखा है। शनिवार की रात चोरों ने पीछे से खोखा तोड़कर बीड़ी, माचिस, सिगरेट, गुटखा के कार्टून व तीन हजार रूपये चोरी कर लिए। विनय पांडेय ने थाने में अज्ञात चोरों के नाम चोरी की तहरीर दी है। 

विस्तार

बैंक में एकाउंट और लॉकर की सुविधा है। इसके बाबजूद लोग पुराने जमाने की भांति आज भी अपना धन और जेवर जमीन में गड्ढा खोदकर दबा रहे हैं। जब उनका जमीन में दबाया हुआ धन कोई उड़ा ले जाता है, तो वह हाथ मलने की सिवाय कुछ नहीं कर पाते। ऐसा ही एक मामला गंगीरी के कुतुकपुर में आया है।

गांव कुतुकपुर निवासी गायत्री देवी पत्नी सुखराम सिंह ने अपने घर की जमीन में गड्ढा खोदकर तीन माह पहले एक लाख रूपये व सोने-चांदी के जेवर दबा दिये थे। रविवार को जब रूपये की जरूरत पड़ी, तो गायत्री देवी ने गड्ढा खोदकर देखा। महिला के होश उड़ गए, जमीन से रूपये व सोने-चांदी के जेबर गायब मिले। 

केवल खाली डिब्बा दबा हुआ मिला। डिब्बा में कुछ नहीं था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गड्ढा खोदकर किसी ने  डिब्बे में से धन और गहने निकाल लिए और खाली डिब्बे को जमीन में दबा गया हो। महिला ने थाने में चोरी की तहरीर दी है। 

पान के खोखा में चोरी

गंगीरी निवासी अखबार विक्रेता विनय कुमार पांडेय की चौराहे पर दुकान के सामने पान का खोखा है। शनिवार की रात चोरों ने पीछे से खोखा तोड़कर बीड़ी, माचिस, सिगरेट, गुटखा के कार्टून व तीन हजार रूपये चोरी कर लिए। विनय पांडेय ने थाने में अज्ञात चोरों के नाम चोरी की तहरीर दी है। 



Source link