Aligarh News:मेरी बिगडी तो मेरा बाबा ही बनाएगा, गायिका उमा लहरी के भजनों पर देर रात तक झूमते रहे भक्त – Devotees Danced Till Late Night On The Hymns Of Singer Uma Lahiri


उमा लहरी भजन गाते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

श्याम बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को आगरा रोड स्थित कैलाश फार्म में श्री श्याम बाबा का फागोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायिका उमा लहरी के भजनों पर बाबा के भक्त झूमते हुए नजर आए। उमा लहरी ने मोर छड़ी लहराई…, बाबा तुम जो मिल गए…, मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनाएगा…, फंसी भंवर में थी मेरी नैया… आदि भजनों के माध्यम से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

उमा लहरी को सुनने उमड़ी भक्तों की भीड़

सोनभद्र से आए भजन गायक संजीव शर्मा ने उंगली पकड़ कर ले आया मुझे…, जब जब भी तू हारेगा बाबा तुझे संभालेगा…, खाटू में ग्यारस की रात जो आती है..  आदि भजनों पर भक्त थिरकते नजर आए। 

बरेली से आए राम और श्याम ने भी भक्तों को अपने गीतों एवं भजनों पर खूब रिझाया। मथुरा से आए कलाकारों ने बाबा का शानदार दरबार सजाया, जो सबके आकर्षण का केंद्रबिंदु बना रहा। संकीर्तन में भक्तों ने बाबा का श्रंगार किया और छप्पन भोग के जरिए श्याम रसोई का भी आयोजन किया। व्यवस्थाओं को संभालने में श्याम सेना के पदाधिकारी जुटे हुए थे। 

इस दौरान समिति के संरक्षक डॉ अरविंद सिंह, ठा. तेजवीर सिंह एवं ठा. हरीश सिंह ने मथुरा रोड पर श्री श्याम बाबा के मंदिर निर्माण के लिए भूमि दान देने की घोषणा की। भूमि का पूजन 27 अप्रैल को होगा। आयोजन में अध्यक्ष पुनीत गुप्ता, महामंत्री विकास वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष सौरव वार्ष्णेय, सत्येंद्र गुप्ता, राहुल वार्ष्णेय, अमित अग्रवाल, गौरव वार्ष्णेय, हर्ष मित्तल, शोभित कौशिक, राजीव वार्ष्णेय, रजत कंटक, विशाल देशभक्त, अभिनव वार्ष्णेय आदि श्याम भक्तों का सहयोग रहा।



Source link