हाजी जहीर के घर से निकलती आयकर विभाग की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिमी यूपी के मीट निर्यातक हाजी जहीर के ठिकानों पर आयकर टीमों की जांच शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रही। इस दौरान दोपहर में टीम घर से हाजी जहीर व उनके बेटे के साथ कहीं दूसरे ठिकाने पर गई। इसके चलते टीमों के जाने का शोर मच गया। मगर अभी जांच जारी है और शनिवार को भी जारी रहने के संकेत हैं। चार दिन में टीमों ने जहीर के खुद के और उनके सप्लायरों से जुड़े करीब 20 ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। इसमें रीयल स्टेट में निवेश व स्टॉक मिलान के चलते देरी हो रही है।
गुरुग्राम रीजन की आयकर इंवेस्टीगेशन विंग की टीम ने यहां 21 मार्च से अपर आयकर निदेशक जांच अमन प्रीत सिंह की अगुवाई में जांच शुरू की है। 150 अधिकारियों की टीमों ने हाजी जहीर के सराय मियां स्थित घर, दो फैक्टरी सहित आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ जांच शुरू की। इस दौरान अभी तक कुल उनसे जुड़े 20 ठिकानों पर टीमों ने जांच की है। हालांकि किसी नतीजे पर टीम नहीं पहुंची। मगर दोपहर में टीम किसी वजह से हाजी जहीर व उनके बेटों को लेकर किसी दूसरे ठिकाने पर गई है। इसके बाद से टीमों के जाने का शोर मच गया। मगर जांच अभी जारी है।
अब तक की जांच में दुबई कनेक्शन, रीयल स्टेट कारोबार में निवेश की बातें सामने आ रही हैं। जिसमें परिवार की महिलाओं व रिश्तेदारों के नाम से निवेश किए जाने की बातें सामने आ रही हैं। इनके नाम से कई कंपनियां भी संचालित हो रही हैं। इनके दस्तावेज, इसके अलावा स्टॉक के मिलान आदि पर काम हो रहा है।
अब तक पांच दर्जन कर्मचारियों के अलग अलग उत्पादों को लेकर बयान किए गए हैं। इधर, सूत्र बता रहे हैं कि ईडी के स्तर से भी जहीर को कर चोरी का नोटिस जारी करने की तैयारी है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है। सूत्र यही कह रहे हैं कि शनिवार तक तस्वीर कुछ साफ हो सकेगी।