मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
अलीगढ़ के मंगलायतन विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2023 को होगा। 200 से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने बताया कि पीएचडी की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा के आयोजन को लेकर विवि प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए पहले ही गाइड लाइन जारी की जा चुकी है।
डायरेक्टर रिसर्च प्रो. अशोक पुरोहित ने बताया कि परीक्षा में 200 से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसमें मैनेजमेंट, विधि, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, कला आदि संकाय के विभिन्न विषयों के लिए परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।